वाराणसी :  महापौर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा नगरीय का किया शुभारंभ, लोगों को जागरूक करेगी वैन

vns
WhatsApp Channel Join Now

 वाराणसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा नगरीय का शुभारंभ बुधवार को किया गया। महपौर अशोक कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता वैन का स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प य़ात्रा के तहत लोगों को सरकार से संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 

वरूणापार जोन के अन्तर्गत वार्ड पिसौर एवं रमरेपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। पिसौर वार्ड में प्राइमरी पाठशाला पर विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान स्वनिधि योजना, स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना तथा आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु लाभार्थियों को जानकारी दी गयी एवं पंजीकरण कराया गया। इस आयोजित कैम्प में प्रधानमंत्री का संदेश सम्बोधन, संकल्प एवं प्रचार प्रसार कराया गया। पिसौर वार्ड में विभिन्न योजनाओं के 663 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। 

इसी प्रकार अपराह्न में वैन रमरेपुर वार्ड पहुंची, जहां कार्यक्रम का आयोजन पिसनहरिया में किया गया। इस कैम्प में कुल 543 लाभार्थियों को योजना का लाभ देते हुए उनका पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर महापौर के साथ अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, जोनल अधिकारी वरूणापार इन्द्रविजय, क्षेत्रीय पार्षदगण व जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

कल पांडेयपुर व खजूरी वार्ड में आयोजन 
विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ गुरुवार की पूर्वाह्न पाण्डेयपुर वार्ड में तथा अपराह्न में खजुरी वार्ड में जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इस वार्ड के निवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक की संख्या में कैम्प में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए लाभ उठाएं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story