वाराणसी : महापौर ने रामनगर रामलीला स्थलों का किया निरीक्षण, सफाई और जलनिकासी के दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला को देखते हुए महापौर अशोक कुमार तिवारी ने रामलीला मैदान, पंचवटी मैदान और निषादराज मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मेयर ने पंचवटी मैदान में जलभराव की समस्या पर संज्ञान लेते हुए कहा कि वहां पहले से लगे एक पंप के अलावा दो और पंप लगाए जाएं, ताकि जल्द से जल्द पानी निकाला जा सके। साथ ही मैदान की सफाई और छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निषादराज मैदान में भी तत्काल दो पंप लगाकर पानी निकालने और समुचित सफाई करने को कहा गया।

vns

रामलीला मैदान के निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को मैदान की सफाई और समतलीकरण का कार्य तुरंत पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले।

निरीक्षण के समय नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, प्रशांत सिंह (पूर्व उपाध्यक्ष), नंदलाल चौहान, मंजू देवी, अजय सिंह, संतोष द्विवेदी, अनिरुद्ध कन्नौजिया, राघवेंद्र मिश्रा और गौरव गुप्ता के साथ भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this story