वाराणसी के मेयर ने आईईसी वैन को दिखाई हरी झंडी
वाराणसी। विकसित भारत संकल्प यात्रा की वाराणसी के नगर क्षेत्र में बुधवार को पिसौर के प्राथमिक विद्यालय परिसर से शुरुआत हुई। इस दौरान वाराणसी नगर निगम के मेयर अशोक तिवारी ने सूचना, शिक्षा और संचार वैन को हरी झडी दिखाकर रवाना किया और साथ ही कार्यक्रम में आयोजित लाभार्थी कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया।
अशोक तिवारी ने बताया कि इस लाभार्थी कैंप में जिन भी पात्र व्यक्ति का नाम योजनाओं की लाभ सूची से वंचित रह गया है, वे अपना पंजीकरण करवा कर योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मसलन प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड या राशन कार्ड इत्यादि योजनाओं से जो भी व्यक्ति वंचित रह गया है, वह लोग इस आयोजित कैंप में मौजूद सक्षम अधिकारी से अपना नाम पंजीकरण करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों के अपार समूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत की संकल्प की एक झांकी है। हमारे प्रधानमंत्री द्वारा अनेक परोपकारी और जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस वैन के माध्यम से लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। वाराणसी जनपद में यह गाड़ी जगह-जगह भ्रमण करते हुए अपने उद्देश्य को प्रसारित करेगी। साथ ही साथ ऐसे कैंप का 68 जगहों पर आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों में आकर वांछित व्यक्ति विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन झारखंड के खूंटी जिले से जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को प्रारंभ किया गया था। तब से विभिन्न राज्यों के जनपदों में इस तरह के कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस एलईडी वैन को देखने के लिए वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। यहां के स्थानीय लोग बड़े कौतूहल और हर्ष की निगाहों से आईईसी वैन पर प्रदर्शित तमाम विज्ञापनों और पोस्टरों को देख रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सह नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार और केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रचार अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।