वाराणसी: मोहर्रम और सावन की तैयारियों के लिए महापौर और नगर आयुक्त ने की समीक्षा बैठक

वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज स्मार्ट सिटी सभागार में आगामी मोहर्रम और श्रावण मास की तैयारियों को लेकर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में दोनों पर्वों के दौरान शहर में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी किए गए। महापौर ने अगले दो महीनों तक सभी अधिकारियों के साथ प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक वार्डों का निरीक्षण करने और शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।
मोहर्रम पर्व की तैयारियां
महापौर ने मुख्य अभियंता को ताजिया और जुलूस मार्गों का तत्काल निरीक्षण कर सड़कों की मरम्मत और पैचवर्क सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी और जलकल महाप्रबंधक को जुलूस मार्गों पर नियमित सफाई, चूने का छिड़काव, और सीवर जाम की समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए जेटिंग मशीनों का उपयोग करने का आदेश दिया गया। सभी मार्गों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया।
श्रावण मास की तैयारियां
श्रावण मास के दौरान शहर के 11 प्रमुख शिवालयों सहित अन्य मंदिरों और उनके आसपास के मार्गों पर विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए गए। इनमें सड़कों का पैचवर्क, नियमित सफाई, चूने का छिड़काव, मार्ग प्रकाश, और सीवर जाम की रोकथाम शामिल हैं। महापौर ने पूरे सावन माह में 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती का आदेश दिया, ताकि किसी भी समस्या का तत्काल निस्तारण हो सके।
कांवड़ यात्रा मार्गों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया, जिसमें पैचवर्क, मार्ग प्रकाश, शुद्ध पेयजल के लिए टैंकर, सीवर लाइनों की सफाई, स्प्रिंकलर मशीनों से सड़कों की धुलाई, और चूने का छिड़काव शामिल है। सभी कांवड़ शिविरों में दो प्रकार के डस्टबिन रखने और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
- जलभराव की रोकथाम: मलदहिया, बिरदोपुर, आईपी मॉल के पीछे, और माधोपुर सिगरा जैसे जलभराव संभावित क्षेत्रों में पंपों की व्यवस्था की जाए। मुख्य अभियंता ने बताया कि शहर में 28 स्थानों पर पंप स्थापित किए गए हैं।
- सीवर सफाई: पांडेय हवेली और बिरदोपुर में जेटिंग मशीनों से विशेष रूप से सीवर सफाई कराई जाए।
- रेलवे पर कार्रवाई: माधोपुर जयप्रकाश नगर में रेलवे द्वारा कूड़ा फेंकने और सफाई न करने पर महापौर ने प्रदूषण और अन्य धाराओं में रेलवे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।
- क्यूआरटी गठन: तत्काल शिकायत निवारण के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) गठित करने का आदेश।
- लोक निर्माण विभाग को नोटिस: रविंद्रपुरी में सड़क निर्माण के दौरान बंद किए गए सीवर चैंबरों को ठीक करने के लिए लोक निर्माण विभाग को तत्काल नोटिस जारी करने का निर्देश।
- पंचकोशी मार्ग: अतिक्रमण हटाने, सड़कों पर पैचवर्क, मार्ग प्रकाश, और सफाई व्यवस्था के लिए तत्काल अभियान चलाने के निर्देश।
- 24 घंटे में शिकायत निस्तारण: निरीक्षण के दौरान छोटी-मोटी शिकायतों को 24 घंटे में निपटाने का आदेश।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव और सुभाष सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, जलकल सचिव ओपी सिंह, सभी जोनल अधिकारी, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, और उद्यान अधीक्षक डॉ. वीके सिंह उपस्थित रहे।