वाराणसी को मिल सकती है एक और वंदेभारत की सौगात, कैंट स्टेशन पहुंचा आठ कोच का रैक 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र को एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। कैंट स्टेशन पर आठ कोच का रैक पहुंच गया है। रेलवे अधिकारियों ने कोच के निरीक्षण के बाद उसे यार्ड में खड़ा कराया। इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गई है। 

कैंट रेलवे स्टेशन से वर्तमान में चार वंदेभारत ट्रेनों का आवागमन होता है। नई दिल्ली रूट पर दो और पटना-लखनऊ और रांची-वाराणसी रूट पर एक-एक वंदेभारत ट्रेन का परिचालन होता है। अब हाबड़ा और झांसी, आगरा के लिए भी नई वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन की कवायद है। रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नई कोच रैक को स्टेशन के गूलर यार्ड में खड़ा कराया गया है। नई ट्रेन के चलाने जैसी सूचना रेलवे बोर्ड जारी करेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story