वाराणसी :  मास्टर ट्रेनर को सिखाई गई ईवीएम की बारीकियां, डीएम की हिदायत, मतदान में न हो लापरवाही 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले में अंतिम चरण में होने वाले मतदान (Loksabha Election 2024) की तैयारी जोरों पर है। रविवार को आयुक्त आडिटोरियम सभागार में मास्टर ट्रेनर व सामान्य मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम (EVM) का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम (DM Varanasi S. Rajlingam) ने मास्टर ट्रेनर को निर्देश दिया कि ईवीएम की प्रणाली को कायदे से समझ लें। मतदान के दौरान किसी तरह की लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि भली-भांति ईवीएम का प्रशिक्षण प्राप्त करें। मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी लोग बारीक से बारीक निर्देशों को भी पढ़ व समझ लें और अगर कहीं कोई समस्या है तो वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी कर लें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप (Voter helpline app) अवश्य डाउनलोड कर लें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण संबंधी पीपीटी को अच्छी तरह पढ़ लें। पीपीटी में मतदान संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story