वाराणसी : पंखे के सहारे लटकती मिली विवाहिता, परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए कर दिया अंतिम संस्कार 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गांव में मंगलवार को विवाहिता का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस को बिना सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

ठठरा गांव में पूजा मौर्य (28 वर्ष) पत्नी अमित कुमार मौर्या सोमवार की रात अपने कमरे में सोने गई थी। मंगलवार की सुबह जब काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा खुलवाना चाहा, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इस परिजनों ने खिड़की से देखा तो विवाहिता फांसी के फंदे से लटकती मिली। परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुए और उसे नीचे उतारा। 

परिजन उसे लेकर निजी अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार विवाहिता कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी। उसका इलाज चल रहा था। ग्रामीणों में चर्चा रही कि घरेलू विवाद से तंग आकर विवाहिता ने आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

Share this story