वाराणसी : संदिग्ध परिस्थितियो में विवाहिता की मौत, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी। रोहनियां थाना के मोहनसराय पुलिस चौकी क्षेत्र के दरेखू गांव में रविवार को धर्मेन्द्र की पत्नी सोनी देवी (28 वर्ष) की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलने पर मायके से भाई सूरज के साथ किन्नर भी पहुंच गए। मायकेवालों के साथ ही ससुरालपक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझाकर शांत कराया।
पति का कहना रहा कि सोनी टीबी समेत अन्य बीमारियों से ग्रसित थी। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और इलाज चल रहा था। घर में दवा भी मौजूद है। बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना की जानकारी होते ही मायकेवालों के साथ ही किन्नर भी पहुंच गए। किन्नर सोनी को अपनी बहन मानते हुए थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे।
पुलिस ने समझाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर लें। उसमें मृत्यु के कारणों के बारे में स्पष्ट पता चल जाएगा। प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।