वाराणसी : दहेज के लिए विवाहिता की पिटाई, 7 माह के दूधमुंहे बच्चे के साथ घर से निकाला, पति समेत पांच पर मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में एक बार फिर दहेज प्रताड़ना का शर्मनाक मामला सामने आया है। गौर बंगला चट्टी निवासी बलराम बिंद की पुत्री कविता को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुरालवालों ने मारपीट की। इसके बाद सात माह के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर मिर्जामुराद थाने में पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। 

कविता का विवाह वर्ष 2023 में मिर्जापुर जिले के मझगवां (चील्ह) निवासी विजय बिंद से हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ना की जा रही थी। करीब पंद्रह दिन पहले पति विजय बिंद ने नगदी और वॉशिंग मशीन की मांग को लेकर उसकी जमकर पिटाई की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो उसकी सास चांदमनी, ससुर बेचू, जेठ धर्मेंद्र और ननद रिंकी ने भी मिलकर उसे मारा-पीटा।

पीड़िता का कहना है कि वह मदद के लिए डायल 112 पर कॉल करना चाहती थी, लेकिन उसकी ननद ने मोबाइल छीनकर ईंट से फोड़ दिया और उसे 7 माह के दूधमुंहे बच्चे के साथ घर से बाहर निकाल दिया। मायके पहुंचकर पीड़िता ने आपबीती परिजनों को सुनाई और फिर शुक्रवार को मिर्जामुराद थाने पहुंचकर पति विजय बिंद समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया।

थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share this story