वाराणसी : वीडीए में मानचित्र दिवस का आयोजन, लंबित मानचित्रों का हुआ निस्तारण
वाराणसी। विकास प्राधिकरण सभागार में गुरुवार को मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में टीम ने लंबित मानचित्रों का निस्तारण किया। इस दौरान लंबित मानचित्रों के सापेक्ष आ रही कमियों/आपत्ति को दूर किए जाने के सम्बन्ध में मानचित्र आवेदकों के भू-स्वामियों तथा वास्तुविदों के साथ विचार-विमर्श के उपरान्त निराकरण किया गया।
प्राधिकरण की ओर से हर गुरूवार को मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें भू-स्वामियों की ओर से प्रतिभाग कर लम्बित मानचित्रों में आ रही कमियों/आपत्तियों को दूर कराए जाने के लिए विचार-विमर्श कर निस्तारण की कार्रवाई की जाती है। गुरुवार को समाधान दिवस के लिए विकास प्राधिकरण ने मानचित्र आवेदकों विशेष कर 110 लोगों को दूरभाष पर सम्पर्क कर समाधान दिवस में प्रतिभाग करने के लिए सूचित किया। हालांकि इस दौरान 110 लोगों के सापेक्ष मात्र 25 लोग ही मानचित्र समाधान दिवस में उपस्थित हुए। भू-स्वामी अपने मानचित्र से सम्बन्धित जानकारी https://upobpas.in/ पर देखी नहीं जाती है तथा वह आर्किटेक्ट पर छोड़ देते हैं। पोर्टल पर छोटी-छोटी अनेक कमियां होती हैं, कमियों का समाधान भू-स्वामी द्वारा नहीं देखा जाता है। इस कारण मानचित्र का निस्तारण नहीं हो पाता।
उपाध्यक्ष ने वास्तुविदों एवं मानचित्र आवेदकों से अपील किया कि प्रत्येक गुरूवार को आयोजित मानचित्र समाधान दिवस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करें, ताकि मानचित्र आवेदकों का निस्तारण यथा शीघ्र कराया जा सके। मानचित्र समाधान दिवस में 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वीडीए ने सूचित किया कि https://upobpas.in/ साफ्टवेयर के माध्यम से प्रस्तावक प्रस्तुत मानचित्र के सम्बन्ध में जानकारी उक्त साफ्टवेयर के माध्यम से स्वचलित प्रस्तावक द्वारा दिए गए ई-मेल एवं मोबाइल नम्बर पर भेजी जाती है, जिससे प्रस्तावक पत्रावली की जानकारी स्वयं कर सकता है।

