वाराणसी : ग्रामीण अंचलों में भी दीपों की जगमगाहट, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनी देव दीपावली

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एक ओर जहां नगर की गंगा घाटों पर देव दीपावली का भव्य नजारा देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण अंचलों में भी श्रद्धा और उल्लास का माहौल छाया रहा। चिरईगांव क्षेत्र के गांवों में बुधवार को देव दीपावली पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने मंदिरों, तालाबों, अमृत सरोवरों और अपने घरों के आंगन में दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान शिव का पूजन किया और इस पावन पर्व की खुशियां साझा कीं।

क्षेत्र के कच्चा बाबा धाम जाल्हूपुर, मुस्तफाबाद अमृत सरोवर, गौराकला तालाब, चिरईगांव चौराहा, काली मंदिर सीवों और सलारपुर तालाब सहित विभिन्न देवालयों को विद्युत झालरों और दीपों से बड़े आकर्षक ढंग से सजाया गया। गांव-गांव में दीपों की पंक्तियाँ सजकर मानो काशी की भव्यता का ग्रामीण रूप साकार कर रही थीं।

ं

मुस्तफाबाद में प्रधान प्रतिनिधि पारस, गौराकला में ग्राम प्रधान राजेश, सीवों में प्रधान प्रतिनिधि मंगरु, और चिरईगांव में राकेश मौर्या के सहयोग से देव दीपावली का आयोजन किया गया। आयोजन स्थलों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों ने तालाबों तथा अमृत सरोवरों के किनारे दीपदान कर पुण्य अर्जित किया।

शाम ढलते ही पूरा इलाका दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस अद्भुत दृश्य का आनंद लिया। देव दीपावली पर्व ने न सिर्फ गंगा घाटों को रोशन किया, बल्कि वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आस्था और दिव्यता की अनोखी छटा बिखेर दी।

Share this story