वाराणसी : जानलेवा हमले के वांछित अभियुक्त को मण्डुवाडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। मण्डुवाडीह थाना पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मंगलवार को जानलेवा हमले के एक वांछित अभियुक्त कुलदीप यादव उर्फ करुतु को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को बनारस रेलवे स्टेशन के पीछे प्लेटफॉर्म नंबर 08 के सामने बने पार्किंग क्षेत्र से दोपहर 1:20 बजे पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप यादव, उत्तरी ककरमत्ता, थाना मण्डुवाडीह का निवासी है।
घटना का विवरण
05 मई 2025 को वादी ने मण्डुवाडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि पुरानी रंजिश के चलते कुलदीप यादव और उसके साथियों ने लात-घूंसे, डंडा और चाकू से हमला कर उनके लड़कों को गंभीर रूप से घायल कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया था। इस आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मुकदमा संख्या 115/25, धारा 115(2), 352, 351(3), 191(2), 109(1) और 190 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया, जिसकी जांच उपनिरीक्षक राज दर्पण तिवारी कर रहे हैं।
पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि उसका अपने भाई अजीत यादव से हिस्सेदारी/बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद था। एक महीने पहले अजीत के लड़कों ने उसके लड़कों की पिटाई की थी, जिसके बाद अजीत के लड़के लगातार धमकी दे रहे थे। इससे परेशान होकर कुलदीप ने अपने बेटों, भतीजे और किरायेदार के साथ मिलकर 05 मई की रात अजीत के लड़कों पर सोते समय चाकू, लाठी और डंडे से हमला कर दिया। वह इलाहाबाद भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मण्डुवाडीह पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई में थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक श्याम दर्शन तिवारी, हेड कांस्टेबल केशव प्रसाद और कांस्टेबल शिवराम शामिल रहे।

