वाराणसी : मंड़ुवाडीह चौराहा होगा 25 मीटर चौड़ा, बढ़ेगी सड़कों की चौड़ाई, जाम से मिलेगी निजात
वाराणसी। मंड़ुवाडीह चौराहा 25 मीटर चौड़ा होगा। वहीं इसके समीप की सड़कों की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। ताकि चौराहे पर रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिल सके। लोक निर्माण विभाग ने इसकी रूपरेखा तैयार की है।
मंडुवाडीह चौराहे को 25 मीटर चौड़ा करने के साथ ही आसपास की सड़कों की चौड़ाई अधिकतम 14.5 मीटर निर्धारित की जाएगी। चौराहे के ऊपर से टू लेन फ्लाईओवर प्रस्तावित है। ये फ्लाईओवर ककरमत्ता से लहरतारा मार्ग की ओर जाएगा। पहले इसको लेकर कोई योजना नहीं थी, लेकिन बाद में पीडब्ल्यूडी ने इसे चौड़ा करने का निर्णय लिया। इसके आलावा भिखारीपुर तिराहे को भी चौड़ा करने की योजना बनाई गई है।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि मंडुवाडीह चौराहे को 25 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार है। चौड़ीकरण की जद में आने वाले वैध लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। जल्द ही काम शुरू होगा। चौराहे के साथ ही सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।