वाराणसी : धमकी देकर आनलाइन ट्रांसफर करा लिये दो लाख रुपये, भुक्तभोगी ने पुलिस से मदद की लगाई गुहार
वाराणसी। हर रोज ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ताजा मामला रामनगर के गोलाघाट मुहल्ले के रहने वाले खुर्शीद खान का है। उन्हें पहले बिना मांगे लोन देने के बाद सोशल मीडिया पर बदनाम कर देने की धमकी दे कर फ्राड करने वालों ने लगभग दो लाख वसूल लिए। भुक्तभोगी ने रामनगर थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
खुर्शीद के मुताबिक जनवरी में उन्हें एक अज्ञात नंबर से काल कर एक व्यक्ति ने उन्हें लोन के योग्य बता कर उनके खाते में 500 रुपये भेज दिए। कहा कि दस दिन में 510 लौटा दें। खुर्शीद ने दस दिन में पैसे लौटा दिए, तो दूसरे दिन ही उसके खाते में 12000 रुपये बतौर लोन भेज कर दस दिनों के बाद 24 हजार भेजने को कहा। खुर्शीद के 24 हजार देने से इन्कार करने पर वह बार-बार फोन करने लगा और धमकी देने लगा कि पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारे मोबाइल के सारे डेटा के लिंक को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देंगे।
धमकाया कि न्यूड फोटो और वीडियो डालकर तुम्हे बदनाम कर देंगे। खुर्शीद डर गया और इसके बाद अलग अलग तिथियों पर कुल दो लाख रुपये धोखेबाजों को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। खुर्शीद ने इस बाबत रामनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस प्रकरण की छानबीन कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।