वाराणसी : शादी पक्की करने के बाद ले लिए 20 लाख के गहने, फिर देने लगे धमकी, पुलिस कर रही जांच 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रवींद्रपुरी कॉलोनी निवासी बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर सतीश चंद्र माटा ने भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की शादी तय होने के बाद लड़की पक्ष ने 20 लाख रुपये के गहने लिए और फिर अपमानजनक व्यवहार करते हुए धमकियां दीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रोफेसर माटा ने बताया कि उनका बेटा शुभम बेंगलुरु में रहता है, जहां उसकी मुलाकात लखनऊ निवासी रिया नायर से हुई। मार्च में उनके साथ रहने के कारण शादी का प्रस्ताव रखा गया। 12 जुलाई को लखनऊ में एक समारोह आयोजित कर 20 लाख रुपये के आभूषण रिया को भेंट कर शादी पक्की कर दी गई।

शादी तय होने के कुछ महीनों बाद, रिया और उसके परिजन रनिल नायर, शिल्पा नायर, और करण नायर का व्यवहार बदल गया। रिया शुभम और उनके माता-पिता के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने लगी। परेशान होकर 15 अक्तूबर को प्रोफेसर माटा और उनकी पत्नी लखनऊ पहुंचे और रिश्तेदारों की उपस्थिति में रिया के परिवार को लिखित में शादी न करने का निर्णय दिया।

इसके बाद रिया का पिता प्रोफेसर माटा के घर आया और बातचीत के दौरान आक्रामक होकर शादी न करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उसने प्रोफेसर माटा और उनकी पत्नी को अपमानित करने के बाद घर छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story