वाराणसी : हाईवे पर ट्रक ने मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत
वाराणसी। रोहनिया थाना के मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे पर गुरुवार को सड़क पार करते समय 40 वर्षीय व्यक्ति को ट्रक ने धक्का मार दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लोगों के अनुसार व्यक्ति मानसिक रूप से अर्द्ध विक्षिप्त था।
गुरुवार की सुबह अर्धविक्षिप्त व्यक्ति हाईवे क्रास कर रहा था। उसी दौरान राजातालाब से अखरी की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मोहनसराय चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। मोहनसराय चौकी इंचार्ज राहुल रंजन ने बताया कि ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान अर्द्धविक्षिप्त व्यक्ति की मौत हो गयी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।