वाराणसी : तेज रफ्तार वाहन ने मोपेड में मारी टक्कर, युवक की मौत
वाराणसी। अनेई-बड़ागांव मुख्य मार्ग पर खरावन गांव के समीप तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे मोपेड सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।
फूलपुर थाना के बरही नेवादा गांव निवासी दिलीप कुमार (42) मोपेड से अपने ससुराल कनियर गांव जा रहे थे। अनेई-बड़ागांव मुख्य मार्ग पर खरावन गांव के समीप चार पहिया वाहन ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल पर जुटे लोग घायल को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। वहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।