वीडियो कॉल के बहाने ठगे 3.72 लाख, बिना OTP और अलर्ट के उड़ाए पैसे, वाराणसी के युवक ने दर्ज कराया मुकदमा
वीरेंद्र ने अपनी तहरीर में बताया कि 26 फरवरी को दोपहर में उन्हें खुद को अमेरिकन एक्सप्रेस का एजेंट बताकर एक वीडियो कॉल आई। कॉल खत्म होते ही उनके क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलने शुरू हो गए। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया दोपहर 1:19 बजे से 1:39 बजे के बीच हुई, और कुल 3,72,432 रुपए की राशि HDFC और SBI के उनके क्रेडिट कार्ड से निकाल ली गई।
वीरेंद्र के अनुसार उन्हें 1:38 बजे पहला ट्रांजैक्शन अलर्ट मिला, जब लगभग पूरी राशि पहले ही निकल चुकी थी। उस मैसेज में लेन-देन की डिटेल "AMAZON PAY BALANCE LOA MUMBAI" के नाम से दिखाई दी, जिससे उन्हें अंदाजा हुआ कि उनके साथ बड़ा साइबर फ्रॉड हो चुका है।
बैंक ने नहीं दी मदद, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
घटना के बाद वीरेंद्र ने संबंधित बैंकों से कई बार संपर्क किया लेकिन कोई ठोस सहायता नहीं मिली। थक-हारकर उन्होंने भेलूपुर थाने का रुख किया और वहां अपनी शिकायत दर्ज कराई।
साइबर अपराध की धाराओं में दर्ज हुआ केस
थाना प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बैंक से क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन की विस्तृत जानकारी निकाली जा रही है और साइबर सेल को जांच में लगाया गया है।

