वाराणसी : डिटर्जेंट मशीन देने के नाम पर ठग लिए सात लाख, भुक्तभोगी ने पुलिस से लगाई गुहार
वाराणसी। डिटर्जेंट मशीन देने के नाम पर दो लोगों ने राजातालाब क्षेत्र के ढोलापुर काशीपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार शर्मा से सात लाख रुपये लिए। पैसे लेने के काफी दिन बाद भी मशीन नहीं दी। भुक्तभोगी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की है।
प्रदीप कुमार शर्मा ने शिकायती पत्र में बताया है कि लगभग 4 महीने पूर्व बडौदा यू.पी बैंक अखरी शाखा से पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लघु उद्योग के लिए लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इस दौरान बैंक में आने-जाने के दौरान अश्विनी राय नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने अपना परिचय बडौदा यू.पी बैंक में सरकारी रिकवरी एजेंट के रूप में बताया। उसने लोन पास करने के लिए सहयोग करने की बात कही। लोन कराने के नाम पर एक लाख बीस हजार रुपये ले लिए। 13 अक्टूबर 2023 को बडौदा यू.पी बैंक शाखा अखरी में प्रार्थी के अकाउंट में लोन का छ लाख पैसठ हज़ार रुपये खाते में आ गए। अश्वनी राय ने मशीन दिलवाने के नाम पर आर के मशीनरी नवलपुर, बसहीं खाते में सात लाख तीन सौ तीस रुपये ट्रांसफर करवा लिए। फिर भी प्रदीप को मशीन नहीं मिली।
आरोप लगाया कि जब भी अपने पैसे के लिए अश्वनी राय और आरके मशीनरी के मालिक सोहनलाल शर्मा से बात करता हूं, तो दोनों व्यक्तियों की ओर से जान से मारने की धमकी दी जाती है। भुक्तभोगी ने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।