वाराणसी : निवेश से लाभ का झांसा, युवक से 4.60 लाख रुपये की ठगी
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट निवासी प्रदीप कुमार जायसवाल से निवेश के नाम पर 4.60 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार मोबाइल पर आए एक संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने के बाद उसे मोटे मुनाफे का लालच दिया गया। आरोप है कि जालसाजों ने खुद को निवेश सलाहकार बताते हुए विभिन्न स्कीमों में पैसे लगाने को कहा। इस दौरान 4.60 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
पीड़ित ने बताया कि शुरुआत में छोटे लाभ का झांसा देकर विश्वास जीत लिया गया, जिसके बाद उससे अलग-अलग किश्तों में कुल 4.60 लाख रुपये निवेश करा लिए गए। बाद में जब पीड़ित ने मुनाफा निकालने की बात कही तो जालसाजों ने संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।
पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। लंका थाना प्रभारी के अनुसार तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या निवेश प्रस्ताव पर भरोसा न करें और सतर्क रहें।

