वाराणसी : गंगा में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर घाट पर गंगा स्नान के दौरान 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक तीन दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए गया था। उसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

आदर्श नगर कॉलोनी निवासी उदय पटेल तीन दोस्तों के साथ माधोपुर घाट गया था। गंगा सभी दोस्त शूलटंकेश्वर महादेव के दर्शन से पहले गंगा स्नान करने लगे। इसी दौरान उदय गहरे पानी में डूबने लगा। जब तक दोस्त कुछ कर पाते तब तक वह गहरे पानी में समा गया। दोस्तों के शोर मचाने के बाद लोग मौके पर पहुंचे। 

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उदय के माता-पिता लक्ष्मी देवी और दीपक पटेल का रो-रोकर बुरा हाल रहा। घटनना के बाद घर में कोहराम मच गया। उदय दो भाइयों में सबसे छोटा था और हाल ही में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

Share this story