वाराणसी: तुलसी घाट पर स्नान के दौरान डूबा युवक, एनडीआरएफ ने निकाला शव, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी घाट पर गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक गहरे पानी में जाने के कारण नियंत्रण खो बैठा और डूब गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
डूबे युवक की पहचान 36 वर्षीय हर्ष कुमार के रूप में हुई है, जो संभल जिले के चंदौसी का निवासी था। बताया जा रहा है कि वह अकेले तुलसी घाट पर स्नान करने आया था। स्नान के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।
घटना की सूचना मिलते ही भेलूपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और जल पुलिस की मदद से तलाश अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को गंगा से बाहर निकाला।
युवक के बैग की तलाशी लेने पर उसका आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हो सकी। मौत की खबर मिलते ही घाट पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। एनडीआरएफ टीम द्वारा शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।