वाराणसी : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, पुलिस कर रही छानबीन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अखरी उपासना नगर में हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ। वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी रही। 

रविवार की सुबह जब स्थानीय लोग उठे तो उन्होंने देखा कि सड़क पर एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके शरीर से खून बह रहा था और वह मृत प्रतीत हो रहा था। तत्काल नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही अखरी चौकी प्रभारी विशाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने मृत व्यक्ति की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोग पहचान नहीं सके। चौकी प्रभारी विशाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share this story