वाराणसी: मोबाइल से बात करते रेलवे ट्रैक पार करना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से मौत
Oct 17, 2024, 21:50 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। शिवपुर थानाक्षेत्र के गणेशपुर रेलवे क्रासिंग के समीप गुरुवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 28 वर्षीय अज्ञात की मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोबाइल से बात करते हुए एक व्यक्ति गनेशपुर में बंद रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था, उसी समय जौनपुर से वाराणसी की तरफ आ रही किसान एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुँचे चौकी प्रभारी तरना मनोज कुमार राजपूत ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवाया। साथ ही पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।