वाराणसी :  प्रेमिका के घर संदिग्ध हाल में झुलसे युवक की मौत, युवती के परिजनों पर आरोप 

death
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर थाना के बेनीपुर गांव में प्रेमिका के घर संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक के परिजनों व सोनार नरहरि सेना ने युवती के परिजनों पर युवक के ऊपर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया है। वहीं प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। चेताया कि यदि पुलिस ने कार्रवाई करने में हीलाहवाली की तो आंदोलन के लिए विवश होंगे। 

जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही का रहने वाला शुभम सेठ चार वर्षों से बेनीपुर की रहने वाली एक युवती से प्रेम करता है। नववर्ष के पहले दिन वह प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा। देर शाम शुभम आग की लपटों से घिरा हुआ दिखा। शुभम का कहना था कि युवती और उसके परिवार के लोगों ने उसे जलाया है। 

युवती के पिता का कहना था कि देर शाम शुभम सेठ घर के भीतर हाथ में चाकू लेकर घुसा था। उसके एक अन्य हाथ में ज्वलनशील पदार्थ भी था। घर में घुसते ही उसने खुद को आग लगा ली। सोनार नरहरि सेना ने युवती के परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की। चेताया कि यदि न्याय नहीं मिला तो संगठन आंदोलन करेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story