वाराणसी : मोबाइल पर बात करते युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, घटना की जांच कर रही पुलिस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव स्थित कोहड़िया ताल के पास मोबाइल पर बात करते-करते युवक ने अचानक ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे कारणों का पता नहीं चल सका है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे एक युवक बिना नंबर की नई स्प्लेंडर बाइक से रेलवे ट्रैक के समीप पहुंचा। उसने बाइक किनारे खड़ी की और मोबाइल पर बात करते हुए सीधे ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर खजूरी चौकी इंचार्ज प्रीतम तिवारी और इलाकाई दरोगा महेंद्र कुमार सरोज मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त जेब में मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके अनुसार उसका नाम अजय कुमार विश्वकर्मा (20) पुत्र रमेश कुमार विश्वकर्मा, निवासी जमुआ, थाना कछवा, जिला मिर्जापुर के रूप में हुई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने किस कारण यह आत्मघाती कदम उठाया।

Share this story