वाराणसी:  पत्नी से विवाद के बाद युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

train
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग के पास मंगलवार सुबह वाराणसी से प्रयागराज जा रही एक पैसेंजर ट्रेन के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही खजूरी चौकी इंचार्ज अनिकेत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान 32 वर्षीय कमलेश कुमार भारती के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना क्षेत्र के गोतवा गांव का निवासी था और रोडवेज परिचालक के तौर पर कार्यरत था। बताया गया कि मंगलवार को कमलेश की पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद वह बहेड़वा रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा और ट्रेन के आगे कूद गया।

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार के सदस्य खजुरी पुलिस चौकी पहुंच गए। कमलेश अपने चार भाईयों में सबसे बड़ा था, और उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां, देवराजी देवी, और पत्नी, नेहा, बेहोश हो गईं। कमलेश के दो बच्चे हैं, एक बेटी अंशिका और एक बेटा अंशुमान। परिजनों ने बताया कि कमलेश पिछले चार दिनों से ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे, और इसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story