वाराणसी : युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के बगवानाला मोहल्ले में मंगलवार की सुबह युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही।
बगवानाला निवासी बाबू सोनकर (32 वर्ष) सोमवार रात रोज की तरह खाना खाकर सोया था। मंगलवार की सुबह देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर घरवालों को संदेह हुआ। जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा गया तो बाबू का शव छत से रस्सी के सहारे लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिजन सन्न रह गए और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटनास्थल जैतपुरा और लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित होने के कारण दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि मौके की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना की छानबीन की जा रही है।

