वाराणसी : ट्रेन में मुफ्त यात्रा के लिए पहन ली सेना की वर्दी, पुलिस ने पकड़ा
वाराणसी। ट्रेन में मुफ्त यात्रा करने के लिए युवक ने सेना की वर्दी पहन ली। पुलिस ने उसे एफसीआई गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आए चंदौली के बलुआ थाना के मोहपरिया गांव निवासी आरोपित सुरेंद्र निषाद ने बताया कि वह शौक में सेना की वर्दी पहनता है। ताकि ट्रेन में मुफ्त यात्रा कर सके। ट्रेन में फौजी होने की बात बताने पर टीटीई परेशान नहीं करते हैं।
सेना की वर्दी पहनने पर बैठने के लिए आसानी से सीट भी मिल जाती है। वह बनारस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आया था। उसके पास फर्जी आधार कार्ड मिला। वर्दी पर आर्टिलरी बैच लगा था, जिस पर केएस यादव का नेमप्लेट लगा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।