वाराणसी : पीएम की तस्वीर जलाने और सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने के आरोप में युवक पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के नेवादा इलाके में रहने वाले राहुल यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर जलाने और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बीजेपी कार्यकर्ता सुजीत कुमार गौंड की शिकायत पर की गई है। सुजीत ने पुलिस को बताया कि राहुल यादव लंबे समय से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां और पोस्ट सोशल मीडिया पर डालता रहा है।

शिकायत में यह भी कहा गया कि राहुल ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुई घटना के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री साझा की थी। इसके साथ ही राहुल पर पीएम की तस्वीर जलाकर सार्वजनिक भावनाओं को भड़काने का भी आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राहुल यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। चितईपुर थानाध्यक्ष निकिता सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली थीं। स्पष्ट सबूतों के आधार पर कार्रवाई की गई है।

Share this story