वाराणसी :  अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़, लूट ली सोने की चेन, मुकदमा 

fir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना के सोनबरसा गांव निवासी बीमार अधिवक्ता घनश्याम मिश्र के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ का मामला संज्ञान में आया है। अधिवक्ता की पत्नी किरन मिश्रा के साथ हमलावरों ने मारपीट कर चेन लूट ली। संयुक्त पुलिस आयुक्त के. एजिलरसन के निर्देश पर चौबेपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

चौबेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी अधिवक्ता घनश्याम मिश्रा के अनुसार, दो मई को आरोपी रंजिश को लेकर जबरन उनके घर में घुस गए। घर की सीढ़ी में लग रहे पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया। आरोपी यह जान रहे थे कि वह गैंगरीन से पीड़ित हैं, बावजूद पल्लवी मिश्रा उनके पैर पर चढ़ गई।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह व महामंत्री सुरेंद्र नाथ पांडेय, रंजन मिश्र, आशीष सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह गौतम, शिव पूजन सिंह गौतम, विकास श्रीवास्तव ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। विधिक पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मेराज फारुकी जुग्गन, अमरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मनोज तिवारी व रविप्रकाश श्रीवास्तव ने भी घटना की निंदा की। मामले में पुलिस ने सोनबरसा गांव निवासी सगे भाई सुरेश मिश्र, चंद्रशेखर मिश्र, अमित मिश्र और पल्लवी मिश्रा के खिलाफ मारपीट, लूट, धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story