वाराणसी : मार्निंग वाक पर गए व्यक्ति पर किया था जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। मार्निंग वाक पर गए व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
काशीपुरम कालोनी सीरगोवर्धन निवासी प्रकाश सिंह का आरोप है कि बीते 18 अगस्त को लोटूवीर मंदिर के समीप सुबह वॉकिंग करते हुए पहुंचे थे। इसी दौरान चार पहिया वाहन से आए आरोपियों ने उनको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रस्सी से गला घोट दिया। बेहोश होने के बाद मरा समझ कर सभी भाग गए। राहगीरों की मदद से लंका पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। आरोपित 10 लाख रुपये की रंगदारी के लिए धमकी दे रहे थे और पहले से ही मर्डर केस के आरोपित हैं।
पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट ने लंका थाने की पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। इस पर लंका थाने में बिहार प्रांत के भभुआ जिले के रामगढ़ निवासी अमरकांत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, निरंजन सिंह, संजय सिंह और गौरा जमुरना के मनोज सिंह के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।