वाराणसी : बूथ के अंदर मोबाइल ले जाकर बनाया वीडियो, युवक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। निर्वाचन आयोग ने बूथ के अंदर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित किया था, लेकिन लंका स्थित मालवीय स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ नंबर 334 के अंदर मोबाइल ले जाकर युवक वीडियो बनाने लगा। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित भोगाबीर निवासी विक्की राजभर के खिलाफ पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। युवक अपनी जींस पैंट में मोबाइल छिपाकर बूथ के अंदर ले गया था और मौका देखकर ईवीएम का वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान पीठासीन अधिकारी की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना के बाद लंका पहुंची पुलिस ने युवक को हिरास में ले लिया। पीठासीन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।