वाराणसी: गृह प्रवेश में बक्शीश के नाम पर महिला से मंगलसूत्र छिनने वाला शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना राजातालाब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जमुआ तिराहे के पास से 25,000 रुपये के इनामी अपराधी शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया। शौकत अली पुत्र दुन्नव उर्फ छुन्नन, निवासी खतीबपुर, थाना शादियाबाद, जिला गाजीपुर को धारा 392 भादवि के तहत पंजीकृत मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

प्रकरण के मुताबिक, 23 फरवरी 2024 को अभियुक्त शौकत अली ने अपने महिला साथियों के साथ मिलकर राजातालाब क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में एक महिला के घर जाकर गृह प्रवेश के नाम पर बक्शीश मांगी। इस दौरान, मौका पाकर महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। इसके बाद 25 फरवरी 2024 को दो महिला अभियुक्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा, एसआई राजेश सिंह, एसआई साकेत पटेल, हेड कांस्टेबल महेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल ब्रजभूषण यादव और सर्विलांस सेल से हेड कांस्टेबल संतोष कुमार पासवान व कांस्टेबल मनीष सिंह शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story