वाराणसी : पार्क में घूम-घूमकर बेच रहा था गांजा, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
May 18, 2025, 20:41 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को सफलता हाथ लगी। रविवार को सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरिश्चंद्र पार्क क्षेत्र से गांजा बेच रहे युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के पास से 545 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार युवक की पहचान धीरज गुप्ता निवासी नाटी इमली, थाना जैतपुरा, वाराणसी के रूप में हुई है। पूछताछ में धीरज ने कबूल किया कि वह घूम-घूम कर मैदागिन व विशेश्वरगंज क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों, ऑटो व टोटो चालकों को गांजा बेचता है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पीयूष कुमार, महिला उपनिरीक्षक निहारिका साहू, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।

