वाराणसी : झोले में रखकर घूम-घूमकर शराब बेचने वाला तस्कर पकड़ाया, पुलिस ने भेजा जेल
वाराणसी। रोहनियां पुलिस ने झोले में रखकर घूम-घूमकर शराब बेचने वाले शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया। वह झोले में शराब लेकर दुकान बंद होने पर बेचने का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान पुलिस ने धर-दबोचा।
रोहनियां पुलिस गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति झोला लेकर दिखा। पुलिस को देखकर इधर-उधऱ सरकने की कोशिश करने लगा। इस पर संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके झोले की तलाशी लेने पर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उसके कब्जे से 200 ML की 45 शीशी देशी शराब, 180 ML की 08 शीशी व 375 ML की 4 शीशी अंग्रेजी शराब तथा शराब की बिक्री का 200 रुपये नगद बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपित कन्हैया गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासी बेटावर कला थाना जमनिया जनपद गाजीपुर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि झोला में शराब लेकर बेचने की फिराक में था। बताया कि जब दुकान बंद हो जाती है तो झोले में शराब लेकर घूम-घूमकर बेचता है। इसके बदले अच्छी आमदनी होती है। पुलिस टीम में एसआई अनिल कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल अनुनेष सिंह और कांस्टेबल अभिषेक पटेल शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।