वाराणसी: किराने की दुकान के आड़ में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला गिरफ्तार, 10 किलो मांझा बरामद
डीसीपी काशी ज़ोन के निर्देश पर चलाई जा रही कार्रवाई के तहत, एसआई गौरव कुमार सिंह और उनकी टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग में लगी थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि मच्छरहट्टा इलाके में एक किराने की दुकान में अवैध मांझा बेचा जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित दबिश दी और आरोपी अनुज कुमार सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अनुज ने स्वीकार किया कि वह अपनी किराने की दुकान की आड़ में चाइनीज मांझा बेचता था।
प्रतिबंधित मांझा के कारण हो रहे हादसे
पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा का उपयोग खतरनाक साबित हो सकता है। इससे कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान तक जा चुकी है। अनुज के पास से बरामद 10 किलोग्राम मांझा को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में अनुज ने कहा, "साहब, मुझसे गलती हो गई। मैं भविष्य में ऐसा नहीं करूंगा।" पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए धारा 293/125/223 बीएनएस और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक गौरव कुमार सिंह, अंशू पांडेय, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार सिंह और कांस्टेबल गंगा प्रसाद वर्मा शामिल थे।