वाराणसी :  चलती ट्रेन में यात्रियों से मोबाइल लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, मारता था डंडे 

vns

वाराणसी। जनपद में धीमी गति से चलती ट्रेन में यात्रियों को डंडा मारकर मोबाइल लूटने वाला शातिर बदमाश वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर बदमाश परमेश्वर साहनी उर्फ नाटे को सूजाबाद से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के निशानदेही पर 10 मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसकी कीमत बाजार में करीब 2 लाख 90 हजार रुपये है।

वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रेन में बैठे यात्रियों को डंडा मारकर मोबाइल फोन लूटकर फरार हो जाता था। वहीं विगत दिनों कपसेठी में महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना को भी अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। आरोपित पर पूर्व में 7 मुकदमे दर्ज हैं और कई बार यह जेल जा चुका है। उससे पूछताछ कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story