वाराणसी : किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था अपने साथ, आरोपित धराया
Jun 11, 2024, 22:14 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने आजमगढ़ रिंग रोड के समीप वांछित अभियुक्त को पकड़ा। उसके ऊपर किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप है। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
अपहृता के पिता ने 19 मई को मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपित हुकूलगंज के लालपुर पांडेयपुर निवासी शुभम कन्नौजिया उनकी 14 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसे सूचना के आधार पर मंगलवार को आजमगढ़ रिंग रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं किशोरी को भी बरामद कर लिया।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव, कांस्टेबल अजय कुमार व महिला कांस्टेबल प्रीति यादव शामिल रहीं।

