वाराणसी : बंधक बनाकर असलहे के दम पर वसूल लिए 5.5 लाख रुपये, पुलिस ने आरोपित को पकड़ा
वाराणसी। चितईपुर पुलिस ने असलहा दिखाकर 5.5 लाख रुपये की वसूली करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने भुक्तभोगी को बंधक बनाकर जबरन असलहे के दम पर पैसे ले लिए थे। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही थी। सटीक सूचना के आधार पर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई मं जुटी रही।
झारखंड के गरेया घाटा निवासी प्रयाग प्रजापति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप लगाया था कि चंदौली के अलीनगर थाना के कैली गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय ने उसे बंधक बनाकर असलहा दिखाकर रुपये जबरन ले लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, एसआई अभिषेक कुमार सिंह, कांस्टेबल सूरज सिंह, नीरज मौर्या शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।