वाराणसी : युवक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार, गए जेल
वाराणसी। चौबेपुर थाना की पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। आरोपित ने युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
17 जून को महेन्द्र मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राजनाथ मिश्र निवासी ग्राम चांदपुर थाना चौबेपुर ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि 16 जून को रात 9.30 बजे उनका पुत्र शिवम मिश्रा (20 वर्ष) अपनी बाइक से गौरा बाजार से दवा लेकर अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते में चांदपुर में मां शीतला माता मंदिर के पास पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के पुत्र को सुनील यादव उर्फ लोहा यादव पुत्र प्रमोद यादव, शुभम यादव पुत्र मटरू यादव, लाखू यादव पुत्र रामनरेश यादव व मटरू यादव पुत्र स्वर्गीय बूढ़े यादव निवासीगण ग्राम चांदपुर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डण्डे व धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। इससे उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर उनकी छानबीन में जुटी रही। विपक्षी गण बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिए। जाते समय विपक्षीगण जान से मारने धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपित सुनील यादव उर्फ लोहा यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में चौबेपुर एसओ जगदीश कुशवाहा, एसआई मनीष कुमार चौधरी और कांस्टेबल श्रीकान्त कुमार शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।