वाराणसी : किशोरी को भगाने वाला आरोपित गिरफ्तार, अपहृता को पहले ही बरामद कर चुकी है पुलिस
Sep 18, 2023, 17:28 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। फूलपुर थाने की पुलिस ने किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपित को गिऱफ्तार कर लिया। अपहृता को पुलिस ही बरामद कर चुकी है। आरोपित को थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस किशोरी के लापता होने का मामला दर्ज किया था। अपहृता को पहले ही बरामद कर लिया गया था। वहीं आरोपित की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबरि से जरिये सूचना मिली कि लड़की को भगाकर ले जाने वाला आरोपित परसहनी चौराहे के पास मौजूद है। इस पर उपनिरीक्षक सहदेव राम और हेड कांस्टेबल संजय यादव मौके पर पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर उससे पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस कार्रवाई में जुटी रही।

