वाराणसी :  चचेरी बहनों को भगाकर ले जाने वाले आरोपित गिरफ्तार, लड़कियां बरामद, पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम दिया 25 हजार इनाम

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आदमपुर पुलिस ने दो नाबालिग चचेरी बहनों को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दोनों लड़कियों को भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को 25 हजार नकद इनाम दिया। 

आरोपित नाबालिग बहनों को भगाकर गोवा ले गए थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपित संतोष साहनी और रघुवीर साहनी को दक्षिणी गोवा के मडाल जनपद के कुडैम इंडस्ट्रीयल एरिया से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर दोनों लड़कियों को भी बरामद कर लिया। 

पुलिस टीम में आदमपुर एसओ के साथ ही एसआई चंदन कुमार, राजकुमार, महिला एसआई नेहा नायक, कांस्टेबल अंकित गौतम शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story