वाराणसी :  मालवीय स्मृति मंच ने छात्रों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सिंह द्वार पर महामना मालवीय स्मृति मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएचयू, विद्यापीठ व संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर शमेंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जो भी अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं। उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जा रहा है। कार्यक्रम में तीनों विश्वविद्यालयों की लगभग 40 छात्रों को सम्मानित किया गया। इससे छात्रों का मनोबल ऊंचा रहेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story