वाराणसी : बाबा साहब के पुतले के अपमान मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, आरोपी ने मांगी सार्वजनिक माफी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के पुतले के अपमान से जुड़े वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में पहले ही गुलाब राजभर, सतीश सिंह और शेरू मिश्रा की गिरफ्तारी हो चुकी थी।

पुलिस के अनुसार, मुख्य अभियुक्त वीरेन्द्र मिश्रा उर्फ वीरू (उम्र लगभग 38 वर्ष), पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा, निवासी ग्राम नथईपुर, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने अपने कृत्य को गलत बताते हुए गलती स्वीकार की।

आरोपी ने बाबा साहब की तस्वीर को प्रणाम कर मांगी माफी
गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो को प्रणाम करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। पुलिस के अनुसार, आरोपी के इस कृत्य से समाज में आक्रोश फैल गया था, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने और सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है। प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की अपील की है।

Share this story