पहलगाम आतंकी हमले पर वाराणसी महिला व्यापार मंडल का आक्रोश, सरकार से की सर्जिकल स्ट्राइक की मांग

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में मासूम पर्यटकों को निशाना बनाए जाने और कथित तौर पर धर्म पूछकर निर्मम हत्या किए जाने की खबरों से आक्रोशित वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष सुनीता सोनी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ इस बर्बर घटना का विरोध करते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की।

vns

दशाश्वमेध शाखा कार्यालय में आयोजित एक विरोध सभा में अध्यक्ष सुनीता सोनी ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश को अब और अधिक सख्त रवैया अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि देश एक और सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर रहा है। उनका कहना था कि आतंकवाद को अब बर्दाश्त करने का समय नहीं है, बल्कि उसे जड़ से खत्म करने का समय आ गया है।

vns

सभा में दशाश्वमेध शाखा के अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, गिरजाघर अध्यक्ष रविंदर सेठ, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल सेठ, महामंत्री शिव शंकर पांडे, स्टार प्रचारक मुकेश शास्त्री, मीडिया प्रभारी राजू सोनी सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की।

Share this story