वाराणसी : माहेश्वरी समाज ने धूमधाम से मनाई महेश नवमी, बाबा विश्वनाथ का किया रुद्राभिषेक, उमड़े भक्त
वाराणसी। महेश नवमी के अवसर पर शनिवार को काशी के दशाश्वमेध घाट से माहेश्वरी समाज की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिलाएं व पुरुष पारम्परिक पारिधान में पहुंचे और गंगा का जल कलश में भर कर एक समूह यात्रा के रूप में बाबा दरबार पहुंचे। वहां विधिविधान से बाबा का रुद्राभिषेक व जलाभिषेक किया गया। शोभायात्रा में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम घाट पर ब्राह्मणों द्वारा कलश में गंगाजल दूध एवं पुष्प के साथ भगवान महेश की स्तुति और पूजन किया गया। तत्पश्चात कलश लिए समाज के लोग रवाना हुए। इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। कलश यात्रा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज बंधु हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय, हर हर बम बम आदि उद्घोष के साथ बाबा के दरबार पहुंचे। शोभायात्रा में पुरुष कुर्ता पैजामा एवं महिलाएं केसरिया साडी में नजर आ रही थीं।
मंदिर में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक, दुग्ध अभिषेक एवं पूरे विधि- विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रशासनिक व मीडिया प्रमुख एवं परिषद के प्रचार मंत्री गौरव राठी ने कहा कि माहेश्वरी समाज ने अपने कार्यो से देश और दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। शोभायात्रा में अध्यक्ष राजेश बाहेती, मंत्री कृष्ण कुमार काबरा, गोविंद बजाज, मांगीलाल सारडा, जेठमल चांडक, अलका बाहेती, संदीप चांडक, किशोर मुंदडा, राजेश धूत, धीरज मल्ल, गिरिराज कोठारी, राजेश गट्टानी, गौरव राठी, उषा मंत्री, अनिता डागा, कैलाश चंद्र राठी, संजय मालू, कृष्ण कुमार सोमानी, कृश्ता झवर, वरुण ज मूंदड़ा, पवन धूत ,गोविंद भरानी, संतोष सारडा, नवनीत कोठारी, सुशील दमानी, राकेश दरक आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।