वाराणसी : मठ-मंदिरों के महंतों ने एक्सईएन का किया घेराव, बोले, गलत आ रहा बिजली बिल 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बिजली बिल की गड़बड़ी से न सिर्फ आमजनता बल्कि मठ-मंदिरों के बाबा भी परेशान हैं। महंतों ने शनिवार को कज्जाकपुरा कार्यालय में एक्सईएन विद्युत संजय यादव का घेराव किया। इस दौरान बताया कि बिजली बिल गलत आ रहा है। इसकी वजह से भुगतान नहीं कर पा रहे। एक्सईएन ने सहयोग करने का भरोसा दिलाया। 

vns

महंत वैभव गिरी ने कहा कि मठ का बिजली बिल काफी दिनों से बकाया था। गलत बिजली बिल आ रहा है। एक्सईएन से इस बाबत वार्ता की गई। एक्सईएन की कार्यप्रणाली पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। कहा कि मठ की काटी गई बिजली दोबारा जोड़वा दी गई। ओटीएस का भी लाभ बताया। उन्होंने अन्य मठ-मंदिरों के महंतों से ओटीएस योजना का लाभ लेने की अपील की। 

एक्सईएन संजय यादव ने बताया कि मठ के बकाया के संबंध में महात्मा जी ने बात की। उन्हें ओटीएस के बारे में जानकारी दी गई। बकाया बिल का 30 फीसद धनराशि देकर ओटीएस का लाभ लें। उन्होंने मठ-मंदिरों के सहयोग की बात कही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story