वाराणसी : माघ मेला स्पेशल का परिचालन शुरू, जानिये ट्रेन का शेड्यूल
वाराणसी। मकर संक्रांति व माघ मेला के लिए माघ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। ट्रेन हर स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी। पहले चरण में ट्रेन का परिचालन 28 जनवरी तक होगा। बनारस स्टेशन से ट्रेन संख्या 05109 बनारस-प्रयागराज रामबाग माघ मेला स्पेशल बनारस स्टेशन से रात 10.30 बजे खुली।
ट्रेन भुल्लनपुर, हरदत्तपुर, राजातालाब, बहेरवा हाल्ट, निगतपुर, कछवा रोड, कटका, माधो सिंह, अहिमनपुर होते हुए दूसरे दिन अलमऊ हाल्ट, ज्ञानपुर रोड समेत स्टेशनों से होते हुए रात दो बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 051110 प्रयागराज रामबाग-बनारस माघ मेला स्पेशल ट्रेन सुबह 9.25 बजे खुलेगी और बनारस दोपहर एक बजे पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05111 बनारस-प्रयागराज रामबाग माघ मेला स्पेशल ट्रेन 15 से 25 जनवरी तक संचालित होगी। बनारस से सुबह 8 बजे खुलेगी और प्रयागराज रामबाग 11.30 बजे पहुंचेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।