वाराणसी: पागल कुत्ते ने रात में सो रहे लगभग एक दर्जन लोगों को काटा, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर कुत्ते को मार गिराया

varaanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी (राजातालाब)। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के पनियरा गांव में बृहस्पतिवार की बीती रात में एक पागल कुत्ते ने गांव में रात में सो रहे लगभग एक दर्जन लोगों सहित पशुओ को भी बेरहमी से काट लिया। गांव में उक्त पागल कुत्ते के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने उक्त पागल कुत्ते को घेराबंदी कर मार गिराया गया उसके बाद राहत की सांस ली। 

सुबह होते ही पागल कुत्ते से शिकार हुए सभी घायल लोग जख्खिनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों द्वारा सभी घायलों को एंटी रैबीज का टीका लगाया गया। लेकिन कुछ व्यक्तियों को कमर से ऊपर कुत्ते ने काटा था जिसके लिए इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन की जरूरत महसूस हुई तो उनको डॉक्टरो ने बीएचयू रेफर किया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. नवीन सिंह ने बताया कि हमारे सीएचसी पर एंटी रैबीज टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लेकिन इम्यूनोग्लोबिन इंजेक्शन की यहां पर राजकीय सप्लाई नहीं है इसलिए बीएचयू के लिए रेफर किया गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story